पौषबड़ा प्रसादी महोत्सव: आस्था, परंपरा और भाईचारे का संगम ।
पौषबड़ा प्रसादी महोत्सव: आस्था, परंपरा और भाईचारे का संगम
04-01-2026 9:35 AM | Update Bharat
सर्वमंगल लवाणेश्वर महादेव मंदिर में 4 जनवरी को होगा भव्य आयोजन
जयपुर। लवाण का घेर, बांदरी का नासिक, सुभाष चौक स्थित सर्वमंगल लवाणेश्वर महादेव मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौषबड़ा प्रसादी महोत्सव श्रद्धा, भक्ति और पारंपरिक उल्लास के साथ आयोजित किया जा रहा है। यह धार्मिक आयोजन रविवार, 4 जनवरी को संपन्न होगा।
मंदिर के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने बताया कि मंदिर में पिछले कई वर्षों से पौषबड़ा प्रसादी का आयोजन निरंतर किया जा रहा है, जिसमें सभी श्रद्धालुओं को पंगत प्रसादी कराई जाती है। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि यह आयोजन हर वर्ष बिना किसी से आर्थिक या अन्य प्रकार का सहयोग लिए किया जाता है। यह पूरा आयोजन केवल मित्रों और सेवाभावी साथियों द्वारा प्रेम, श्रद्धा और समर्पण भाव से स्वतः ही भव्य रूप ले लेता है।
उन्होंने कहा कि जब वर्षों पूर्व इस आयोजन की कल्पना की गई थी, उस समय संसाधन सीमित थे, लेकिन मित्रों और भक्तों की निष्ठा से आज यह आयोजन एक बड़े धार्मिक महोत्सव का रूप ले चुका है।
कार्यक्रम के संयोजक निर्मल शर्मा ने कहा कि समय के साथ शहर की मूल हिंदू आबादी में कमी आई है और अनेक सनातनी परिवार अपने पारंपरिक क्षेत्रों से अन्य स्थानों पर बस गए हैं। यह सर्वमंगल लवाणेश्वर महादेव मंदिर हमारे पूर्वजों द्वारा निर्मित एक अमूल्य धरोहर है, जिसकी देखरेख आज हमारी पीढ़ी पूरी निष्ठा से कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में आपसी सौहार्द, एकता और सनातन संस्कृति को जीवित रखने का कार्य करते हैं।
इस भव्य धार्मिक आयोजन की व्यवस्थाओं में बनवारी शर्मा, दिलीप सहजवानी, विकास माथुर, कपिल शर्मा, नवरत्न टेलर, ईशु सहजवानी, अमित शर्मा, विजय खत्री, रवि एवं संजय सैनी सहित अनेक सेवाभावी कार्यकर्ता समर्पित भाव से जुटे हुए हैं।
मंदिर समिति ने सभी भक्तजनों एवं श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे पौषबड़ा प्रसादी महोत्सव में पधारकर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करें और इस धार्मिक आयोजन का साक्षी बनें।



